Ranchi : खेल की दुनिया में इस बार झारखंड के खिलाड़ी दो-दो मोर्चे पर अपना दम दिखाने को तैयार हैं.
MMA में पहली बार झारखंड के सूरज और स्वास्तिक
22 से 24 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक इनडोर स्टेडियम में होने वाली MFN (Matrix Fight Night) Contender Series में झारखंड के सूरज पाठक और स्वस्तिक कुमार उतरने जा रहे हैं.
ये दोनों रांची के मेन रोड स्थित 360° Sports Club से ट्रेनिंग लेकर आगे बढ़े हैं. कोच सुदामा वर्मा और मोहित कुमार की देखरेख में उन्होंने सालों मेहनत की और अब उन्हें दिल्ली के Crosstrain Sports Club में एडवांस ट्रेनिंग का मौका मिला.
इस मुकाबले में जीतने पर फाइटर्स को MFN के साथ प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट मिलता है और फिर सीधा बड़े इवेंट International Fight Night तक पहुंचने का रास्ता खुलता है. खास बात ये है कि इस फॉर्मेट को बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ खुद ऑपरेट करते हैं. यानी सूरज और स्वस्तिक अब झारखंड के पहले खिलाड़ी बनेंगे जो इस मंच पर कदम रखने जा रहे हैं.
हॉकी में स्कूली खिलाड़ियों का जलवा
इधर रांची में राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी जबरदस्त मुकाबलों से भरा रहा.
अंडर-17 बालिका वर्ग में रांची और सिमडेगा ने फाइनल में जगह बना ली.
अंडर-17 बालक वर्ग में खूंटी और हजारीबाग फाइनल में भिड़ेंगे.
अंडर-15 बालक वर्ग का फाइनल सिमडेगा बनाम खूंटी के बीच खेला जाएगा.
खिलाड़ियों का जोश देखकर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने भी कहा कि पहली बार इतने ज्यादा सरकारी स्कूलों के बच्चे इस स्तर पर खेल रहे हैं, ये साबित करता है कि झारखंड में हॉकी का जुनून लगातार बढ़ रहा है.
यानि एक तरफ MMA में सूरज और स्वास्तिक झारखंड का नाम रोशन करने की तैयारी में हैं, तो दूसरी तरफ हॉकी के मैदान में हमारे स्कूली सितारे जलवा बिखेर रहे हैं.
Leave a Comment