Search

Jharkhand Police: DG,ADG समेत 22 पुलिस अधिकारियों के पास है अतिरिक्त प्रभार का बोझ

Saurav Singh Ranchi: झारखंड पुलिस के DG और ADG समेत 22 पुलिस अधिकारियों के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार का बोझ है. वर्तमान में हालत ये है कि ये सभी पुलिस अधिकारी संबंधित विभाग का कामकाज देखने के साथ-साथ मिले अतिरिक्त प्रभार का भी कामकाज को भी देख रहे हैं. जिन 22 पुलिस अधिकारियों के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार का बोझ है. उनमें डीजी रैंक के दो, एडीजी रैंक के दो,आईजी रैंक के चार, डीआईजी रैंक के दो और 12 एसपी रैंक के अधिकारियों के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार का बोझ है. इसे भी पढ़ें - 6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-case-jpsc-will-withdraw-appeal-petition/122734/">6th

JPSC मामला: JPSC वापस लेगी अपील याचिका, अब तक 140 अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं HC की डबल बेंच

जानिए किसके पास है काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार का बोझ

डीजीपी नीरज सिन्हा के पास डीजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार है. रेल डीजी अजय कुमार के पास JPHC के चेयरमैन कम एमडी का अतिरिक्त प्रभार है. स्पेशल ब्रांच एडीजी के पास एडीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार है. एडीजी रेल के पास एडीजी ट्रेनिंग का अतिरिक्त प्रभार है. आईजी मानवाधिकार के पास आईजी हेडक्वार्टर का अतिरिक्त प्रभार है. आईजी ऑपरेशन के पास आईजी एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार है. आईजी प्रोविजन के पास आईजी जैप और ट्रेनिंग का अतिरिक्त प्रभार है. आईजी बोकारो रेंज के पास आईजी दुमका का अतिरिक्त प्रभार है. डीआईजी रांची के पास डीआईजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार है. डीआईजी एसटीएफ के पास डीआईजी स्पेशल ब्रांच का अतिरिक्त प्रभार है. जैप- 1 कमांडेंट के पास SCRB का अतिरिक्त प्रभार है. हजारीबाग एसपी के पास जैप- 7 का अतिरिक्त प्रभार है. साहिबगंज एसपी के पास जैप- 9 का अतिरिक्त प्रभार है. बोकारो एसपी के पास जैप- 4 का अतिरिक्त प्रभार है. लातेहार एसपी के पास IRB 4 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार है. चतरा एसपी के पास IRB 3 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार है. दुमका एसपी के पास SIRB 1 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार है. खूंटी एसपी के पास SIRB 2 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार है. जैप- 10 कमांडेंट के एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार है. CTC मुसाबनी एसपी के पास एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार है. JAPTC एसपी के पास एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार है. जमशेदपुर सिटी एसपी के पास जमशेदपुर ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार है. इसे भी पढ़ें -CBSE">https://lagatar.in/6th-jpsc-case-jpsc-will-withdraw-appeal-petition/122734/">CBSE

Board : 10 वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp