JPSC मामला: JPSC वापस लेगी अपील याचिका, अब तक 140 अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं HC की डबल बेंच
जानिए किसके पास है काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार का बोझ
डीजीपी नीरज सिन्हा के पास डीजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार है. रेल डीजी अजय कुमार के पास JPHC के चेयरमैन कम एमडी का अतिरिक्त प्रभार है. स्पेशल ब्रांच एडीजी के पास एडीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार है. एडीजी रेल के पास एडीजी ट्रेनिंग का अतिरिक्त प्रभार है. आईजी मानवाधिकार के पास आईजी हेडक्वार्टर का अतिरिक्त प्रभार है. आईजी ऑपरेशन के पास आईजी एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार है. आईजी प्रोविजन के पास आईजी जैप और ट्रेनिंग का अतिरिक्त प्रभार है. आईजी बोकारो रेंज के पास आईजी दुमका का अतिरिक्त प्रभार है. डीआईजी रांची के पास डीआईजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार है. डीआईजी एसटीएफ के पास डीआईजी स्पेशल ब्रांच का अतिरिक्त प्रभार है. जैप- 1 कमांडेंट के पास SCRB का अतिरिक्त प्रभार है. हजारीबाग एसपी के पास जैप- 7 का अतिरिक्त प्रभार है. साहिबगंज एसपी के पास जैप- 9 का अतिरिक्त प्रभार है. बोकारो एसपी के पास जैप- 4 का अतिरिक्त प्रभार है. लातेहार एसपी के पास IRB 4 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार है. चतरा एसपी के पास IRB 3 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार है. दुमका एसपी के पास SIRB 1 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार है. खूंटी एसपी के पास SIRB 2 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार है. जैप- 10 कमांडेंट के एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार है. CTC मुसाबनी एसपी के पास एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार है. JAPTC एसपी के पास एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार है. जमशेदपुर सिटी एसपी के पास जमशेदपुर ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार है. इसे भी पढ़ें -CBSE">https://lagatar.in/6th-jpsc-case-jpsc-will-withdraw-appeal-petition/122734/">CBSEBoard : 10 वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट [wpse_comments_template]
Leave a Comment