Ranchi : गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आधार पर नियुक्त नौ सफल पदाधिकारियों को झारखंड पुलिस अकादमी (JPA) में पदस्थापित किया है. इन अधिकारियों में छह प्रोबेशन पदाधिकारी, दो काराधीक्षक और एक जिला समादेष्टा शामिल हैं. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
योगदान न करने पर रद्द होगी अभ्यर्थिता:
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में एक महत्वपूर्ण शर्त भी रखी गयी है. इसमें कहा गया है कि सभी पदाधिकारी अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन माह के भीतर यदि अपना योगदान नहीं करते हैं, तो उनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी.
झारखंड पुलिस अकादमी में पदस्थापित किये गये नौ पदाधिकारियों के नाम और उनके पद
छह प्रोबेशन पदाधिकारी:
निशा गोप
आकाश कुमार सिंह
गोपाल कुमार सिंह
रूमकी कुमारी
मनीला उरांव
गौतम कुमार
दो काराधीक्षक
राधा नंद झा
राजेश रजक
एक जिला समादेष्टा
मो. अफरोज आलम
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment