Ranchi : झारखंड पुलिस एसोसिएशन का दो दिवसीय महाधिवेशन आज गुरुवार से शुरू हुआ. महाधिवेशन का शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीजीपी अनुराग गुप्ता ने किया. इस दौरान आईजी अनूप बिरथरे, डीआईजी नौशाद आलम के अलावा पुलिस एसोसिएशन के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
महाधिवेशन के दूसरे दिन पदाधिकारियों का होगा चुनाव
उल्लेखनीय है कि महाधिवेशन के दूसरे दिन एसोसिएशन के नये पदाधिकारियों का चुनाव होगा. एसाेसिएशन के सात पदों के लिए इस बार 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें एक अध्यक्ष पद पर तीन, दो उपाध्यक्ष पद पर पांच, महामंत्री पद पर तीन, दो संयुक्त सचिव पद पर चार और संगठन सचिव के पद पर दो प्रत्याशी शामिल हैं. जानें चुनावी मैदान में किस पद के लिए कौन-कौन हैं प्रत्याशी
अध्यक्ष : राहुल कुमार मुर्मू, रवींद्र कुमार व कमलेश सिंह उपाध्यक्ष : निरंजन तिवारी, रोहित कुमार रजक, रामाकांत उपाध्याय, महताब आलम व अशोक तिवारी महामंत्री : संजीव कुमार, अरविंद कुमार यादव व नीलमणी राम संयुक्त सचिव : संतोष कुमार महतो, राकेश कुमार पांडेय, श्रीकांत शर्मा व मनोज पासवान संगठन सचिव : मंटू कुमार व निर्मल कुमार यादव 1056 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
झारखंड पुलिस एसाेसिएशन चुनाव का प्रचार समाप्त हो चुका है. अब चुनाव की बारी है. 28 फरवरी को होने वाले चुनाव में राज्यभर के सभी जिलों और पुलिस इकाइयों के एसोसिएशन से जुड़े 1056 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं 28 फरवरी को ही मतों की गिनती होगी, जिसका परिणाम देर रात तक आएगा. चयनित नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एक मार्च को निर्धारित है. दो साल की देरी से हो रहा है चुनाव
बता दें कि झारखंड पुलिस के एएसआई से पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का केंद्रीय एसोसिएशन चुनाव, दो साल की देरी से हो रहा है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के नये पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय से भी कई बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं. यह एसोसिएशन झारखंड पुलिस के कनीय पुलिस पदाधिकारियों का एसोसिएशन है, जो अपने सदस्यों की समस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस मुख्यालय, सरकार के बीच सेतु का काम करता है.
Leave a Comment