Search

झारखंड पुलिस ने गिनाई उपलब्धियां: एक माह में 28 नक्सली अरेस्ट, 4 एनकाउंटर में ढेर, 1 ने किया सरेंडर

Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आईजी ऑपरेशन ने झारखंड पुलिस की उपलब्धियों को गिनाया. शुक्रवार को आईजी ने सड़क सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियान, साइबर अपराध नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और उपलब्धियों के विस्तृत जानकारी दिए.

 

सबसे पहले आईजी ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत झारखंड पुलिस ने जुलाई महीने में 94823 लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. साथ ही 267 पुलिसकर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा किट के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया और 288 अधिकारियों के मोबाइल में जीपीएस मैप कैमरा लाइट ऐप इंस्टॉल किया गया.

 

नियमों का उल्लंघन करने वाले 133,184 वाहन चालकों पर कार्रवाई 

आईजी ने बताया कि इस साल जुलाई महीने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 133184 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. जिनमें 121950 दोपहिया वाहन चालकों और 2,093 पीछे बैठे यात्रियों पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले 2,515 और गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 220 चालकों पर कार्रवाई की गई.

 

साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 2499 और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 1585 चालकों पर कार्रवाई की गई. लाल बत्ती पार करने पर 1776 मोबाइल फोन का उपयोग करने पर 276, नशे में गाड़ी चलाने पर 185 और क्षमता से अधिक यात्री बैठाने पर 536 चालकों पर कार्रवाई की गई.

 

एक महीने में 28 नक्सली गिरफ्तार, चार एनकाउंटर में ढेर एक ने किया आत्मसमर्पण 

आईजी ने कहा कि झारखंड पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए, जिससे राज्य में शांति और सुरक्षा मजबूत हुई है. पिछले एक महीने के दौरान  पुलिस ने कुल 10 हथियार (5 लूटे गए पुलिस हथियार और 5 देसी हथियार) और 544 गोलियां बरामद कीं.

 

इसके अलावा चाईबासा जिले में नक्सलियों से 35,02,500 रुपये की लेवी राशि जब्त की गई. साथ ही 18,020 डेटोनेटर और 95 आईईडी को बरामद कर नष्ट किया गया, और 5 बंकरों को ध्वस्त किया गया. पुलिस ने इस अवधि में कुल 28 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, जिसमें जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का भी शामिल था.

 

साथ ही लातेहार पुलिस के समक्ष पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली लवलेश गंझू ने आत्मसमर्पण किया. इसके अलावा पुलिस के साथ मुठभेड़ों में चार नक्सली मारे गए, जिनमें पांच लाख रुपये का इनामी कुंवर मांझी भी शामिल था.

 

साइबर अपराध से संबंधित 108 मामलों में 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया 

आईजी ने कहा आगे कहा कि साइबर अपराध नियंत्रण साइबर अपराधों से निपटने के लिए झारखंड पुलिस ने अपनी क्षमताओं का प्रभावी ढंग से उपयोग किया. साइबर अपराध से संबंधित 108 मामलों में 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

 

उनके पास से 78 मोबाइल फोन, 97 सिम कार्ड, 24 एटीएम कार्ड और 1.82 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. इसके अलावा डायल-1930 साइबर हेल्पलाइन के माध्यम से 2,073 शिकायतें दर्ज की गईं.

 

जिनमें से 2.19 करोड़ रुपये को फ्रीज किया गया और न्यायालय के माध्यम से 32.27 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए. प्रतिबिम्ब ऐप का उपयोग करके चार मामलों में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

 

 अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा 

आईजी ने कहा कि जुलाई महीने मेंअपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. पुलिस ने 7298 वारंटों को निष्पादित किया और 2333 गिरफ्तारियां की  साथ ही 171 वाहन, 82 हथियार और 354 गोलियां जब्त की गईं. यौन अपराधों के लिए जांच ट्रैकिंग सिस्टम (ITSSO) के तहत 278 मामलों को 60 दिनों के भीतर निपटाया गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp