झारखंड पुलिस ने 90 दिनों में 2787 कांडों का किया निष्पादन, 5 साल से ज्यादा समय से थे लंबित
Ranchi : झारखंड पुलिस ने पिछले 90 दिनों के दौरान पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित 2787 कांडों का निष्पादन किया है. गौरतलब है कि एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाठकर की मॉनिटरिंग में झारखंड पुलिस ने तीन महीने में अक्टूबर माह से लगातार 15 दिनों पर राज्य में 5 वर्षों से अधिक अवधि के लंबित कांडों के निष्पादन के लिए सभी रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही प्रत्येक महीने मुख्य सचिव और डीजीपी के द्वारा भी लंबित कांडों के निष्पादन के लिए समीक्षा की गई.

Leave a Comment