Search

झारखंड पुलिस ने 90 दिनों में 2787 कांडों का क‍िया निष्पादन, 5 साल से ज्‍यादा समय से थे लंब‍ित

Ranchi : झारखंड पुलिस ने पिछले 90 दिनों के दौरान पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित 2787 कांडों का निष्पादन किया है. गौरतलब है कि एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाठकर की मॉनिटरिंग में झारखंड पुलिस ने तीन महीने में अक्टूबर माह से लगातार 15 दिनों पर राज्य में 5 वर्षों से अधिक अवधि के लंबित कांडों के निष्पादन के ल‍िए सभी रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही प्रत्येक महीने मुख्य सचिव और डीजीपी के द्वारा भी लंबित कांडों के निष्पादन के लिए समीक्षा की गई.

3704 कांडों में से 2787 कांडों का निष्पादन कर द‍िया गया 

राज्य के विभिन्न जिला में कई वर्षों से लंबित कांंडों के निष्पादन को लेकर सीएस और डीजीपी द्वारा लगातार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने, जरूरी सुव‍िधा मुहैया कराने के कारण स‍ितंबर 2022 से लंबित कुल 3704 कांडों में से 2787 (75%) कांडों का निष्पादन कर द‍िया गया. शेष लंबित कुल 917 कांडों के न‍िष्‍पादन को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp