आरोपियों को सजा दिलाने में फेल हो जाती झारखंड पुलिस
By Lagatar News
Jun 25, 2024 12:00 AM
Saurav SinghRanchi : झारखंड पुलिस नशे के अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल तो भेज देती है. साथ ही चार्जशीट भी दाखिल कर देती है, लेकिन अदालत में ट्रायल के दौरान आरोपियों को सजा दिलाने में फेल हो जाती है. इस बात की पुष्टि संबंधित केसों के ट्रायल के बाद आने वाले फैसलों के आंकड़े करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 से 31 मई तक 10161 केसों का ट्रायल पूरा हुआ था. जिनमें 8869 केस में शामिल आरोपी रिहा हो गये. जबकि सिर्फ 1287 केस में शामिल आरोपियों को सजा सुनायी गयी.
जानें किस जिले में कुल कितने केस, कितने को मिली सजा और कितने हुए रिहा
Leave a Comment