Search

कस्टडी में मौत से जुड़े विवादों में कई बार घिर चुकी है झारखंड पुलिस

Ranchi: कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही निवासी 60 वर्षीय अर्जुन साव का शव बुधवार को बरामद हुआ था. आरोप है कि अर्जुन को बुधवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस ने उसे उठाया था. आरोप ये भी है कि बाद में पुलिस ने अर्जुन की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस ने ही शव को लाकर जंगल में फेंक दिया. इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. पुलिस कस्टडी में मौत का मामला यह पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी हाल में ही कई मौतें कस्टडी में हुई, जिसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े हुए और हंगामा हुआ. इसे भी पढ़ें -जनता">https://lagatar.in/people-are-troubled-governments-are-happy-tax-of-rs-44-point-44-is-being-charged-on-petrol-petrol-is-costlier-by-rs-31-point-50-in-a-year/">जनता

त्रस्त, सरकारें मस्त, पेट्रोल पर वसूला जा रहा 44.44 रुपये का टैक्स, एक साल में पेट्रोल 31.50 रुपये महंगा

जानें कब-कब हुई पुलिस कस्टडी में मौत

25 फरवरी 2022: साहिबगंज जिले के तलझारी थाना पुलिस की हिरासत में झरनाटोला निवासी देबु तुरी की मौत हो गई थी. 19 फरवरी 2022: बोकारो जिला के बालीडीह थाना पुलिस की हिरासत में इलाजरत 25 वर्षीय युवक कालीचरण केवट की बोकारो सदर अस्पताल में मौत हो गई थी. 12 जनवरी 2021: दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में डांडो पंचायत के मुखिया को धमकाने के आरोप में देसी कट्‌टा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी ने हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 05 सितंबर 2020: गिरिडीह जिले के मधुवन थाने की हाजत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 6 अगस्त 2019: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना में पुलिस हिरासत में एक अभियुक्त आशिक टुंडू ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इसे भी पढ़ें –सूरज">https://lagatar.in/the-storm-is-coming-from-the-sun-at-a-speed-of-20-lakh-km-per-hour-blackout-alert-issued-on-earth/">सूरज

से 20 लाख किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है तूफान, धरती पर ब्लैकआउट का अलर्ट जारी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp