झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 601 इंस्पेक्टर व सार्जेंट मेजर की वरीयता सूची की जारी

Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 601 इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर की अंतिम वरीयता सूची जारी की है. डीजीपी ऑफिस ने झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक, स्पेशल ब्रांच, एसीबी, सीआईडी, रेल, झारखंड जगुआर और जंगल वारफेयर स्कूल के डीआईजी को पत्र लिखा है. लिखे पत्र में कहा गया है कि इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर रैंक के पदाधिकारी की वरीयता सूची मूल कोटि के आधार पर तैयार की गयी है. इसके लिए पहले आपत्तियां आमंत्रित की गयी थीं. वरीयता आपत्ति निराकरण समिति द्वारा प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के बाद अंतिम वरीयता सूची जारी की गयी है.
Leave a Comment