झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 29 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामलों की जानकारी मांगी

Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 29 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामले की जानकारी मांगी है. यह जानकारी जिलों के एसपी, एसएसपी, इकाई प्रमुख और सभी वाहिनी के कमांडेंट से आईजी मुख्यालय के द्वारा मांगी गयी है. जानकारी इसलिए मांगी गयी है कि इन 29 पुलिसकर्मियों के नाम स्वतंत्रता दिवस 2024 पर सराहनीय सेवा के लिए पदक प्रदान करने के लिए पुलिस मुख्यालय को भेजे गये हैं. इसलिए मुख्यालय ने इन 29 में से किसी भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पिछले 10 साल में किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामला चलाया गया हो, या कोई मामला लंबित हो तो इसकी सूचना 24 घंटे में झारखंड पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है.
Leave a Comment