Search

15 साल पुराने 1196 खटारा वाहनों से लॉ एंड ऑर्डर संभाल रही झारखंड पुलिस

Ranchi :  सरकार एक तरह जहां झारखंड पुलिस को आधुनिक बनाने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी विधि व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की जिम्मेदारी संभालने के लिए 15 साल पुराने 1196 वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वर्तमान में झारखंड पुलिस के पास 1196 छोटे चार पहिया वाहन हैं, जो 15 साल से ज्यादा पुराने हो चुके हैं. लेकिन पुलिसकर्मियों को विधि व्यवस्था संभालने के लिए अभी तक नये वाहन नहीं मिले हैं.  इस स्थिति में, जब तक नये वाहन नहीं आते, तक तब पुलिसकर्मी पुराने वाहनों की मरम्मत कर विधि व्यवस्था संभालने में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

1734 चार पहिया वाहन में से 418 खराब

झारखंड पुलिस के पास वर्तमान में कुल 1734 चार पहिया वाहन हैं, जिनमें से 418 खराब पड़े हैं. वहीं 1316 वाहन ठीक है. इन 1316 वाहन में से 1196 वाहन 15 साल पुराने हो चुके हैं. झारखंड पुलिस के पास सिर्फ 120 नये वाहन हैं, जिसकी स्थिति ठीक है. बाइक की बात करें तो झारखंड पुलिस में वर्तमान में 1397 बाइक हैं, जिनमें 180 खराब पड़े हैं.

वाहनों की खरीदारी का प्रस्ताव लंबे समय से लंबित 

कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखना पुलिस की जिम्मेवारी होती है. कहीं कोई घटना हो जाये तो पुलिस पर घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने का दवाब भी होता है. यही वजह है कि राज्य सरकार पुलिस थानों को आधुनिक बनाने के प्रयास में लगी है. लेकिन जानकर हैरानी होगी कि झारखंड पुलिस थानों के लिए कुल 1255 छोटे चारपहिया और 1697 दो पहिया वाहनों की खरीदारी का प्रस्ताव लंबे समय से लंबित है.
Follow us on WhatsApp