चेंबर कार्यालय में ऑनलाइन प्रोफेशनल टैक्स कैंप का आयोजन
जटिल और बड़ी समस्या आज भी सरकार के पास लंबित है
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा है, कि छोटी मोटी पुलिस की बाधाएं दूर हुई है, पर जटिल और बड़ी समस्या आज भी सरकार के पास लंबित है. अगर सभी शाखा पदाधिकारी अपने अंदाज मे अपना अपना मंतव्य दें, तो केंद्रीय एसोसिएशन को अगला कदम उठाने में सहयोग होगा. क्योंकि करोना काल में बैठक संभव नहीं हो पा रहा है और करोना का दूसरा फेज किसी ना किसी रूप में सभी जगह पाए जाने लगा है. जिसके वजह से पुलिसकर्मियों की जवाबदेही अपने और राज्य की जनता के लिए बढ़ जाती है.झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन के लिए अपने 70 हजार पुलिसकर्मियों से समर्थन मांग रहा है. इसे भी पढ़ें - कल">https://lagatar.in/night-curfew-in-vadodara-ahmedabad-surat-rajkot-gujarat-from-tomorrow-to-31-march/38137/">कलसे 31 मार्च तक गुजरात के वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट में फिर से नाइट कर्फ्यू
Leave a Comment