Search

होली को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट, राज्यभर में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

Ranchi :  होली को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर राज्यभर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.  जानकारी के मुताबिक, राज्य के सभी जिले में दस हजार के करीब अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इस होली के दिन रमजान का जुमा पड़ रहा है. इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसको लेकर मुख्यालय ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर विशेष निर्देश दिये हैं. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है.

सीएम का निर्देश, पुलिस अलर्ट मोड में रहें   

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी पर्व-त्यौहारों के मद्देनजर झारखंड पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये हैं. आने-वाले समय में राज्य में होली, सरहुल, रामनवमी और ईद का त्योहार है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन को विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने और चौकस रहने को कहा गया है. सीएम ने बुधवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि पर्व-त्योहारों का उत्सव अपराधमुक्त वातावरण में आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए. राज्य के किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई छोटी-मोटी अप्रिय घटना, सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो. इसको लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट रहे. सीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की आशंका रहती है, उन क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतें. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पर्व-त्यौहारों के समय सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखें.

अवैध और नकली शराब के खिलाफ छापेमारी

होली के मौके पर अवैध और नकली शराब न बिके, इसके लिए पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं. अवैध शराब के अड्डों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. कई जगहों पर देसी शराब, स्प्रिट सहित शराब भी जब्त की जा चुकी है. नकली शराब और स्प्रिट की सप्लाई न हो, इसके लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp