Ranchi : झारखंड पुलिस में सिपाही पद के लिए जारी नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने का फैसला लिया गया है. कुल 4919 पदों पर नियुक्ति होनी थी. लेकिन परीक्षा प्रक्रिया शुरु नहीं हुई थी. अब नई नियमवाली की तहत सिपाही के पद पर नियुक्ति होगी. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिये गये हैं. जिसके मुताबिक नई नियमावली के तहत आवेदन करने वालों को दुबारा फीस नहीं देना होगा और उनके उम्र की गणना भी पूर्व के विज्ञापन में दी गई आयु से ही की जायेगी.
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन संख्या-17/2023 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. इसके साथ ही, इस परीक्षा के लिए जारी की गई अधियाचना (रिक्ति की सूचना) को भी वापस ले लिया गया है. यह फैसला लिया गया है कि अब संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 के तहत ही नई नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी.
बता दें कि सिपाही के कुल 4919 रिक्त पदों में 20 जिलों में नियमित स्तर पर कुल 3799 और 11 जिलों में बैकलॉग स्तर पर कुल 1120 पदों पर नियुक्ति होनी थी. इन 11 जिलों में नियमित नियुक्ति वाले कुछ जिले भी शामिल हैं. नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक लिए गए थे. हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था. हालांकि इसकी परीक्षा की प्रक्रिया किसी भी स्तर पर शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में अब नई नियमावली से प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
फीस दे चुके को छूट
जारी आदेश के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने रद्द हुई झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान पहले ही कर दिया था, उन्हें दुबारा आवेदन करने के वक्त किसी तरह की फीस नहीं लगेगी. ऐसे सभी अभ्यर्थियों को भविष्य में होनेवाली प्रथम संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. इस सुविधा के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया में अपने स्तर पर विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा.
आयु सीमा में भी मिलेगी छूट
सभी वर्गों के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में अतिरिक्त छूट देने का फैसला लिया गया है. यह छूट इसलिए दी जा रही है ताकि पिछले विज्ञापन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नए विज्ञापन में भी योग्य हो सकें. इसके अलावा अधिकतम उम्र सीमा की गणना के लिए पहले वाले विज्ञापन (झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के विज्ञापन संख्या-17/2023) वाली ही रहेगी.
Leave a Comment