Search

झारखंड पुलिस ने 3839 हवलदारों की औपबंधिक वरीयता सूची जारी की

Ranchi :  झारखंड पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर के 3839 हवलदार स्तर के कर्मियों की एक औपबंधिक (प्रोविजनल) वरीयता सूची जारी की है. यह सूची पदोन्नति प्रक्रिया और सेवा संबंधी मामलों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से प्रकाशित की गयी है. 

 

पुलिस मुख्यालय ने वरीयता सूची को लेकर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और बटालियन प्रमुखों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. मुख्यालय ने कहा है कि अपने-अपने जिले या इकाई में पदस्थापित सामान्य हवलदार कोटि के कर्मियों के सेवा-पुस्त और अभिलेखों का इस सूची से बारीकी से मिलान करें. 

 

यदि मिलान के दौरान किसी कर्मी का नाम सूची से ना हो, नाम के सामने कोई महत्वपूर्ण जानकारी (जैसे जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि आदि) अधूरी हो या कोई अन्य त्रुटि दिखाई दे, तो उसे नोट कर आवश्यक सुधार के लिए अपना स्पष्ट मंतव्य (Opinion) और प्रतिवेदन (Report) पुलिस मुख्यालय को तत्काल भेजा जाए. 


पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी कर्मी द्वारा प्रकाशित वरीयता के संबंध में कोई आपत्ति या अभ्यावेदन (Representation) प्रस्तुत किया जाता है, तो उस पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp