Ranchi : झारखंड के गिरिडीह और हजारीबाग जिले में सबसे अधिक आपसी विवाद में मारपीट और हिंसक झड़प की घटनाएं होती हैं. झारखंड पुलिस की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 90 दिनों में राज्य भर में आपसी विवाद में मारपीट और हिंसक झड़प की 183 घटनाएं हुई हैं, जिनमें सबसे अधिक गिरिडीह में 66 और हजारीबाग में 29 घटनाएं हुई हैं. हालांकि गिरिडीह की तुलना में आधी घटनाएं हजारीबाग में हुई हैं.
90 दिनों में हुईं 183 हिंसक झड़पें :
- - गिरिडीह : 66
- - हजारीबाग : 29
- - गढ़वा : 23
- - देवघर : 17
- - साहिबगंज : 11
- - चतरा : 11
- - रांची : 03
- - धनबाद : 08
- - बोकारो : 02
- - दुमका : 05
- - गोड्डा : 08
- - जामताड़ा : 07
- - पाकुड : 07
- - कोडरमा : 02
- - जमशेदपुर : 01
- - कुल : 183
हाल के महीने में आपसी विवाद में हुईं मारपीट व हिंसक झड़प की घटनाएं :
- 31 मार्च : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह इलाके में सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद में पथराव हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया.
- 12 फरवरी : कोडरमा के डोमचांच रुपनडीह में दो माह से रविदास मंदिर के सामने लगे श्री राम का पोस्टर हटाने को लेकर बुधवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इसमें दोनों पक्षों के कई लोग समेत डोमचांच थाना प्रभारी ओम कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे.
- 14 मार्च : रांची में दो गुटों में विवाद के बाद जमकर तलवार और लाठी-डंडे चले थे. इस झड़प में एक युवक की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था.
- 08 फरवरी : धनबाद बीसीसीएल लोदना एरिया दस के अलकडीहा ओपी क्षेत्र में ग्रामीणों और आउटसोर्सिंग के गुर्गों के बीच हिंसक झड़प की घटना हुई. इस हिसंक झड़प में महिला और पुरुष मिलाकर कुल 12 लोग घायल हुए हैं. वहीं दो दर्जन से अधिक बाइक को आगे के हवाले कर दिया गया था.
- 03 फरवरी : गिरिडीह जिले में दूध का बकाया को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे. इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने अपने-अपने साथियों को बुलाकर काफी भीड़ जमा कर ली थी.
- 11 जनवरी : हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के सुलसी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले में दोनों गुटों ने अलग-अलग मामला दर्ज कराया था.
Leave a Comment