Ranchi : झारखंड पुलिस ने 1 अप्रैल 2024 से 20 जून 2025 यानी 14 महीनों तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया. जिसमें कुल 3596 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को 18 विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण राज्य के विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित किया गया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल की कार्यकुशलता और विशेषज्ञता को बढ़ाना था. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की एक खास बात यह रही कि 65 महिला पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों ने अपने नवजात बच्चों के साथ रहकर पूरे समर्पण के साथ प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया.
SC ने दिल्ली में सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने को कहा है, क्या आपके शहर में भी यह लागू हो ! आपकी राय क्या है ?
जानें कितने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को किस विषय पर मिला प्रशिक्षण :
- एडवांस इंवेस्टिगेशन ट्रेनिंग कोर्स : 342 पुलिसकर्मियों को उन्नत जांच तकनीकों में प्रशिक्षित किया गया.
- महिला सुरक्षा : 67 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया.
- एससी/एसटी एक्ट : 48 कर्मियों ने एससी/एसटी अधिनियम के बारे में प्रशिक्षण लिया.
- एनडीपीएस एक्ट : 348 कर्मियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों से निपटने का प्रशिक्षण मिला.
- पॉक्सो एक्ट : 342 पुलिसकर्मियों को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के मामलों की जांच का प्रशिक्षण दिया गया.
- एफएसएल संबंधित जानकारी : 409 कर्मियों को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी से संबंधित जानकारी और साक्ष्य जुटाने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया गया.
- एनडीपीएस ट्रेनिंग : 444 पुलिसकर्मियों ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट पर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया.
- बच्चे लापता होने का मामला : 351 पुलिसकर्मियों को लापता बच्चों से जुड़े मामलों की जांच और कार्यवाही के लिए प्रशिक्षित किया गया.
- नए कानून की जानकारी : 728 कर्मियों को हाल ही में लागू किए गए नए कानूनों के बारे में जानकारी दी गई.
- मास्टर ट्रेनर : 162 पुलिसकर्मियों को भविष्य में प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए तैयार किया गया.
- लोन रिकवरी एजेंट से संबंधित कानून : 36 कर्मियों को लोन रिकवरी एजेंटों से जुड़े कानूनी पहलुओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
- चुनाव को लेकर ट्रेनिंग : 59 कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों और प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया.
- वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी को लेकर वर्कशॉप : 39 पुलिसकर्मियों को जांच और साक्ष्य संकलन के लिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के उपयोग पर कार्यशाला (लैब) में प्रशिक्षित किया गया.
- सुदर्शन एप्लीकेशन ट्रेनिंग : 38 कर्मियों को सुदर्शन एप्लिकेशन के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
- अपराध पहचान और जांच की कार्यवाही पर ट्रेनिंग : 40 कर्मियों को अपराध की पहचान करने और उसकी जांच की कार्रवाई से जुड़े तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया.
- महिला पुलिसर्मियों को पुलिस स्टेशन पर मुंशी के कार्यों की ट्रेनिंग : 58 महिला पुलिसकर्मियों को पुलिस स्टेशन में मुंशी के कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया.
- आईएएस अधिकारियों के लिए नए आपराधिक कानून ट्रेनिंग : 57 आईएएस अधिकारियों को नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी दी गई.
- केंद्रीय एजेंसी व जिला पुलिस अधिकारियों के बीच एक दिवसीय मुलाकात : 28 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण मिला.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment