- VIP-VVIP को स्कॉट करने में लगे वाहनों के लिए हूटर-बार लाइट ब्रॉकेट खरीदेगी झारखंड पुलिस
Ranchi : झारखंड पुलिस ने वीआईपी व वीवीआईपी सुरक्षा और पायलट ड्यूटी में लगे वाहनों के लिए बार लाइट और हूटर खरीदने का निर्णय लिया है. इस संबंध में टेंडर जारी किया गया है. इस टेंडर के तहत झारखंड पुलिस पी ए सिस्टम, हूटर और बार लाइट ब्रॉकेट खरीदेगी. टेंडर वही लोग भर सकते हैं, जो झारखंड में वाणिज्य कर में निबंधित हैं. डीजीपी को यह अधिकार होगा कि बिना बताये एक या एक से अधिक या सभी टेंडर को आंशिक या पूर्ण रूप से अस्वीकृत कर सकते हैं. साथ ही झारखंड सरकार द्वारा दिये गये किसी भी सरकारी क्रय संबंधी नीतिगत निर्णय या निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
Leave a Comment