Search

सहारा इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करायेगी झारखंड पुलिस

 Ranchi :  झारखंड पुलिस सहारा इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करायेगी.   जानकारी के मुताबिक डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय, रांची में सोमवार को सहारा इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ सीआइडी में दर्ज मामले की रिव्यू मीटिंग करते हुए यह निर्णय लिया है. सहारा इंडिया में झारखंड से 30 हजार से अधिक निवेशकों ने 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है. दूसरी तरफ झारखंड में निवेशकों का पैसा कहां-कहां निवेश किया गया है, इसकी जांच के लिए जांच आयोग का गठन किया जायेगा.झारखंड सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है.

 इन्हें बनाया गया है अभियुक्त

सहारा इंडिया के खिलाफ विश्व भारती जनसेवा संस्थान द्वारा केस दर्ज कराया गया है. इसमें सुब्रत राय की पत्नी सपना राय, निदेशक सह डिप्टी डायरेक्टर ओमप्रकाश उर्फ ओपी श्रीवास्तव, झारखंड से सोसाइटी निदेशक नीरज कुमार पाल, निदेशक सह रांची के जोनल हेड संजीव कुमार सहित अन्य को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. इसमें नीरज कुमार पाल व संजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका झारखंड की निचली अदालत ने रद्द कर दी है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-interacted-with-the-beneficiaries-of-mudra-yojana-claims-to-generate-5-14-crore-jobs-every-year/">पीएम

मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की, हर साल 5.14 करोड़ रोजगार सृजन का दावा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp