Ranchi : झारखंड पुलिस के वायरलेस विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित प्रोन्नति की प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार, वायरलेस संवर्ग के सब इंस्पेक्टर (ऑप.) से इंस्पेक्टर (ऑप.) की कोटि में प्रोन्नति के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. रोस्टर क्लीयरेंस के आलोक में, 11 रिक्त पदों के विरुद्ध कुल 25 सब इंस्पेक्टर (ऑप.) का मनोनयन क्षेत्रीय चयन पर्षद द्वारा किया गया है, जिनमें 22 सब इंस्पेक्टर प्रोन्नति योग्य पाए गए हैं.
22 सब इंस्पेक्टर प्रोन्नति के लिए योग्य पाए गए
22 सब इंस्पेक्टर प्रोन्नति के योग्य पाए गए हैं. इनमें शिवेंद्र कुमार, पूजा कुमारी साह, सज्जन कुमार यादव, चंद्रकेश कुमार, चंद्रजीत कुमार नंदा, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार साव, रजनीश कुमार, वसीम अंसारी, मुकेश कुमार, नेलसन केरकेट्टा, आरती पाहन, विश्वजीत कुमार, देवेंद्र कुमार राय, पंकज कुमार सिंह, रोशन कुमार, तुलसी प्रसाद साहू, नीरज कुमार, प्रियेश रंजन, रोहित कुमार और राहुल राज शामिल हैं. इसके अलावा प्रीतम कुमार, विकास राणा और राजीव रंजन प्रोन्नति के लिए योग्य नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment