Ranchi : झारखंड के 21 जिलों में कल वज्रपात के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 22 फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश-वज्रपात हो सकती है. इसको लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कुछ जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश-वज्रपात होने का अनुमान है. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने सिमडेगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, दुमका, जामताड़ा, धनबाद, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश के साथ वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि गुमला, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में वर्षा के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.