Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में आज मंगलवार को आंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया. ओल्ड हाईकोर्ट बिल्डिंग, रांची के प्रवेश द्वार पर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कांग्रेस भवन से रांची डीसी कार्यालय तक मार्च किया गया. समापन के बाद अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में दिया गया.
अंबेडकरजी की अध्यक्षता में तैयार संविधान विरासत है
मौके पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि अमित शाह की बाबा साहब पर टिप्पणी ने संविधान के ढांचे को महत्वहीन बना दिया है, जो समाज को समान भागीदारी के उनके अधिकार को मान्यता देता है. आंबेडकरजी की अध्यक्षता में तैयार संविधान एक विरासत है जो भारत के लोकतंत्र को मजबूती देता है. स्वतंत्रता संग्राम के बड़े विभूतियों में से एक बाबा साहब का अपमान कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. गृह मंत्री की टिप्पणी को भाजपा प्रमुख तथा प्रधानमंत्री छोटी घटना मानते हैं, जिससे साफ होता है कि ऐतिहासिक रूप से उत्पीड़ित समुदाय के अपमान की कीमत पर भाजपा अपनी मंशा देश में लागू करना चाहती है. संविधान बदलने के अपने एजेंडे को लागू करने की दिशा में उठाया गया यह उनका कदम और साजिश है. संविधान की मूल प्रस्तावना में ही भारत के लोकतंत्र की आत्मा है
केशव महतो कमलेश ने कहा, वंचितों, पिछड़ों, दलित, अनुसूचित जनजातियों, सामान्य नागरिक के अधिकारों का समावेशी ग्रंथ का नाम संविधान है. जिसके मूल प्रस्तावना में ही भारत के लोकतंत्र की आत्मा है. इसके विभिन्न अनुच्छेदों में संघीय शासन प्रणाली का व्यवस्थित रूप बाबा साहब ने देश को दिया. आश्चर्यजनक है कि जिन गृह मंत्री पर संविधान की रक्षा का भार है, वही संविधान के जनक का अपमान कर रहे हैं. आंबडेकर सम्मान मार्च में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, डॉ रामेश्वर उरांव, राजेश ठाकुर, सुरेश बैठा, बंधु तिर्की, राजीव रंजन प्रसाद, रविंद्र सिंह, संजय लाल पासवान, कुमार गौरव, केएन त्रिपाठी, राकेश सिन्हा, सतीश पाल मुजनी, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, आभा सिन्हा, विनय सिन्हा दीपू, डॉ एम तौसीफ, अजय नाथ शाहदेव, शान्तनु मिश्रा, आलोक दूबे, राजेश सिन्हा सन्नी, कृतिका त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह, केदार पासवान, कुमार राजा, राकेश किरण महतो, राजेश गुप्ता, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, टाना भगत आदि शामिल थे.
Leave a Comment