एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा प्रकरण में CBI जांच के लिए कोर्ट जाएंगे अधिवक्ता राजीव कुमार
`बुरे दिन में महंगाई डायन, अब अच्छे दिन में महंगाई...???`
वहीं मौजूद झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि, जब बुरे दिन थे तो, पेट्रोल 55 रुपए, डीजल 45 रुपए, LPG 400 रुपए रुपये था. तब सरकार डायन थी. आज जब अच्छे दिन हैं तो, पेट्रोल 100 रुपए, डीजल 90 रुपए, LPG 1000 रुपये पहुंच गई है. साइकिल रैली और प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने केंद्र सरकार को गहरी नींद से जगाने का प्रयास किया. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-raid-operation-in-nirsa-forest-about-32-tons-of-illegal-coal-seized/40428/">धनबाद:निरसा के जंगल में छापेमारी की कार्रवाई, करीब 32 टन अवैध कोयला जब्त [caption id="attachment_40452" align="aligncenter" width="600"]
alt="बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने धनबाद में निकाली साइकिल रैली" width="600" height="400" /> बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने धनबाद में निकाली साइकिल रैली[/caption]
बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
इस साइकिल रैली और प्रदर्शन में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव उपाध्यक्ष, अभिजित राज, सचिव कुमार गौरव, नवीन सिंह, धनबाद जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनूप सिंह, सोशल मीडिया चेयरमैन संजय कुमार, महासचिव विक्की कुमार, तबरेज खान, कमल शर्मा, शफुदीन अंसारी, अनील साल, गुलाम मुस्तका, शरीफ अंसारी, टिंकु अंसारी, मीर्तुनजय सिंह,कुमार वैभव, प्रियवर्त चौधरी, सरफराज अंसारी, कुमार गौरव, सुमीत यादव, साबीर अली, राकेश मिश्रा, विकास सिंह, मजहर आलम यादि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें- सूचना">https://lagatar.in/questions-raised-on-the-lack-of-reinstatement-of-information-commissioners-in-the-meeting-of-the-right-to-information-forum/40404/">सूचनाअधिकार मंच की बैठक में सूचना आयुक्तों की बहाली नहीं होने पर उठाये सवाल
Leave a Comment