Hariharganj (Palamu) : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड अध्यक्ष विजय राम, सचिव संतोष कुमार राय, मंटू गुप्ता सहित कई शिक्षकों ने बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के नाम ज्ञापन बीपीओ ओम प्रकाश को सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू द्वारा एमडीएम के चावल का खाली बोरा बिक्री कर सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाते में राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. जबकि एमडीएम योजना का चावल सरकारी गोदाम से कभी भी तौल कर नहीं मिलता है. प्रत्येक बोरी में 5 से 6 किलो चावल कम रहता है. वहीं गोदाम पर लोडिंग 25 रुपये प्रति क्विंटल, अनलोडिंग 10 रुपये प्रति क्विंटल तथा दूरस्थ विद्यालय तक चावल पहुंचाने के लिए ढुलाई में 70 रुपये प्रति क्विंटल तक का खर्च होता है, जिसे शिक्षक अपनी जेब से खर्च करते आ रहे हैं. संघ ने इस खर्च की गयी राशि के भुगतान की मांग की है, ताकि जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू द्वारा दिये गये निर्देश का पालन हो सके. इसे भी पढ़ें - सांसद">https://lagatar.in/mps-sanjay-seth-and-bd-ram-raised-the-issue-of-hec-and-mecon-with-the-central-government/">सांसद
संजय सेठ और बीडी राम ने केंद्र सरकार के समक्ष उठाया HEC और मेकॉन का मुद्दा [wpse_comments_template]
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीपीओ को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment