Ranchi: झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के नौ साल बाद अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. वर्ष 2016 में स्थापित इस विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 21 नवंबर को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में भव्य स्तर पर आयोजित होगा.
समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
इस समारोह में विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस, एमए एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी जैसे लगभग 20 पाठ्यक्रमों के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, कुल 673 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिनमें यूजी के 2019 के बाद और पीजी के 2020 के बाद पासआउट छात्र शामिल हैं.
पहले दीक्षांत समारोह को लेकर प्रोफेसरों, कर्मचारी वर्ग और विश्वविद्यालय प्रबंधन के सदस्यों में खासा उत्साह है. यह विश्वविद्यालय के इतिहास का एक महत्वपूर्ण अवसर है. प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, मंच निर्माण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रमाणपत्रों की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों के स्वागत सहित सभी व्यवस्थाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं.
समारोह को सांस्कृतिक पहचान से जोड़ने के लिए पारंपरिक वेशभूषा निर्धारित की गई है. जिनमें पुरुष छात्रों के लिए उजला कुर्ता-पायजामा और महिला छात्रों के लिए लाल बॉर्डर वाली झारखंडी पारंपरिक उजली साड़ी तय की गई है. विश्वविद्यालय का कहना है कि यह परिधान राज्य की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेगा और समारोह को विशिष्ट बनाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment