Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 32 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. तबादले के लिए पुलिस मुख्यालय में आवेदन देने वाले 158 पुलिसकर्मियों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है. बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय में 190 पुलिसकर्मियों ने दूसरे जिलों में तबादले के लिए आवेदन दिया था.आवेदन मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की गयी.जिसके बाद सिर्फ 32 पुलिस कर्मियों का ही तबादला किया गया, बाकी आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये.
इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
जिन पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है, उनमें लखीराम सोरेन, बिंदु देवी, सुकरु उरांव, उपेंद्र कुमार सिंह, सखीचंद्र यादव, शाहिद चांद, रवि कुमार, सोनू कुमार, दुलारी बारला, कविता कुमारी, मुकेश कुमार ओझा, लखन लाल, उमेश यादव, नरसिंह हेंब्रम, मेहुल कुमार, नवीन कुमार, निलेश कुमार, राजेश कुमार शर्मा, संजीव कुमार, रूबेंद्र हेंब्रम, रेखा कुमारी, चंदन पासवान, आनन्द शिव कुमार, संजली देवी, शुभ्रा घोष, कमलेश दांगी, अमर राज, मनोज पासवान, सानिष कुमार, पूजा कुमारी, संजय नारायण सिंह और राबड़ी कुमारी शामिल है.