Search

झारखंड तसर रेशम उत्पादन में देश में प्रथम स्थान परः उद्योग मंत्री

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट सभागर में उद्योग विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प निदेशालय, रेशम कृषकों का एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड तसर रेशम उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर रहा है. आगामी वित्तीय वर्ष 25-26 में रेशम के क्षेत्र में 1800 मिट्रिक टन तसर रेशम के उत्पादन का लक्ष्य है. इसे भी पढ़ें -मोदी">https://lagatar.in/bjp-headquarters-echoed-with-modi-slogans-nadda-said-workers-worked-tirelessly-we-created-history/">मोदी

मोदी के नारोंं से गूंजा भाजपा मुख्यालय, नड्डा ने कहा, कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की, हमने इतिहास रच दिया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp