: तेजस्वी का नीतीश कुमार पर जवाबी हमला, मैंने दो बार मुख्यमंत्री बनाया, थका हुआ सीएम करार दिया
झारखंड की गरीब जनता को उड़ाने का काम बीजेपी ने किया
वित्त मंत्री ने कहा कि 2025 तक अनुदान के लिए 16961 करोड़ रुपए मिलने थे,. जबकि 5736 करोड़ ही मिला. जलजीवन मिशन के लिए 6000 करोड़ रुपए केंद्र से नहीं मिला है. अनुदान की राशि धीरे-धीरे कम हो रही है. पेंशन मद में केंद्र से एक अरब 41 करोड़ रुपए नहीं मिला है. मनरेगा में मटेरियल हेड में 600 करोड़ और मजदूरी हेड में 500 करोड़ रुपए नहीं मिला है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्रूबिज योजना थी. यह सिर्फ चुनाव के लिए ही था. मोमेंटम झारखंड में 100 करोड़ से अधिक खर्च किए गए. 210 एमओयू हुए. 131 कंपनियां पीछे हट गईं. 35 कंपनियों को बिजली पानी और जमीन नहीं मिला. झारखंड की गरीब जनता को उड़ाने का काम बीजेपी ने किया.भाजपा नहीं चाहती की अनुसूचित जाति का विकास हो
वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि अनुसूचित जाति का विकास हो. सिर्फ उनके यहां खाना खाने तक ही सीमित है. पियुष मिश्रा के बारे में बताया कि वे ग्वालियर के हैं. अभिनेता, नाटककार और गीतकार भी हैं. उन्होंने कहा कि गांधी और इंबेदकर के विचारों पर आधारित यह बजट है. मथुरा महतो ने कहा कि अभी भी कई सरकारी स्कूलों में हरिजन लिखा हुआ है. इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि वहां अनुसूचित लिखाया जाएगा. इसे भी पढ़ें -स्पीकर">https://lagatar.in/bjp-walked-out-of-the-house-due-to-speakers-arbitrariness-babulal-marandi/">स्पीकरकी मनमानी के कारण भाजपा ने किया सदन से वॉकआउटः बाबूलाल मरांडी
Leave a Comment