Ranchi: प्रधानमंत्री आवास योजना बनाने के मामले में देशभर में झारखंड दूसरे पायदान पर है. राज्य में 12,72,916 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसक विरूद्ध कुल 7,42,117 आवास पूर्ण कर लिये गये है. ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में राज्यों के प्रर्दशन को 100 अंकों में मापता है. वर्ष 2016-17 से 2020-21 प्रर्दशन के आधार पर उत्तराखंड, झारखण्ड, सिक्किम तथा राजस्थान को 100 अंकों में क्रमशः 92.27, 90.24, 90.04 ,89 अंक मिले.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक हत्या और एक चोरी के केस में था वांछित
प्रथम फेज में आवास योजना का प्रदर्शन
प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले फेज में भी झारखंड का प्रर्दशन देश में 95 अंकों के साथ पहले पायदान पर रहा. योजना की परर्फोमेंश इंडेक्स की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के लक्ष्य के विरूद्ध झारखण्ड राज्य ने सर्वाधिक 82 अंक प्राप्त किया. दूसरे स्थान राजस्थान को प्राप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें- ईंट भट्टे पर बाल मजदूरी कराने वाले सावधान हो जाएं, बाल संरक्षण समिति की टास्क फोर्स करेगी कार्रवाई
क्या कहती हैं विभागीय सचिव आराधना पटनायक ?
ग्रामीण विकास विभाग सचिव आराधना पटनायक ने कहा जिलों के उपायुक्ति एवं उप-विकास आयुक्त तथा विभागीय टीम के बीच पर परस्पर समन्वय से ये उपलब्धि राज्य को मिला है. सचिव ने आगे कहा राज्य में अबतक कुल 12,72,916 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरूद्ध कुल 7,42,117 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं. ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति के आकलन परर्फोमेंश इंडेक्स के आधार पर करता है.
इसे भी पढ़ें- आज से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया था एलान