Search

अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना रहा झारखंड, एक करोड़ से अधिक विदेशी मेहमानों ने किया राज्य का भ्रमण

Ranchi: झारखंड ने पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है. वर्ष 2021 में, राज्य ने 3.34 करोड़ घरेलू पर्यटकों का स्वागत किया,यह संख्या 2022 में बढ़कर 3.83 करोड़ हो गई, जबकि 2023 में यह थोड़ी घटकर 3.58 करोड़ रह गई. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है. वर्ष 2021 में केवल 1,637 विदेशी पर्यटक झारखंड आए, जो 2023 में बढ़कर 1,89,261 हो गए. वर्ष 2024 में मासिक आंकड़े ने फिर से छलांग मारी. जुलाई 2024 में 60.85 लाख और सितंबर 2025 में 51.18 लाख पर्यटक झारखंड आए.सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने, संस्कृति को संरक्षित करने और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कई सक्रिय कदम उठाए हैं. प्रमुख पर्यटन स्थलों को बेहतर सुविधाओं, जैसे कि पाथवे, सोलर लाइटिंग और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इसे भी पढ़ें - हर">https://lagatar.in/the-chief-minister-who-boasts-of-hitting-a-six-on-every-ball-seems-to-be-getting-hit-wicket-babulal/">हर

बॉल पर छक्का लगाने का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री हिट विकेट होते नजर आ रहे : बाबूलाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp