Search

झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने अपनी मांगों को लेकर उत्पाद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Ranchi : झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर उत्पाद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. संघ ने कहा है कि हम सभी अनुज्ञाधारी उत्पाद विभाग के अभिन्न अंग हैं. जिनका झारखंड राज्य के राजस्व संग्रह में अमूल्य योगदान है. पिछले ढाई वर्षो में समय-समय पर हमारी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभाग द्वारा सकारात्मक कदम उठाये गए हैं. इसे भी पढ़ें-वैक्सीन">https://lagatar.in/door-to-door-survey-will-be-conducted-to-find-out-the-people-who-are-deprived-of-the-vaccine-instructions-to-report-by-december-24/">वैक्सीन

से वंचित लोगों का पता लगाने घर-घर होगा सर्वे, 24 दिसंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश
इसके बावजूद विगत दो वित्तीय वर्षों में कोरोना के कारण उत्पन्न आर्थिक गतिविधियों में शिथिलता के कारण परेशानी बढ़ी है. कोरोना काल में ग्राहकों की क्रय क्षमता में कमी हुई है. इस वजह से उठाव ना होने एवं दुकानों में माल की बिक्री समय पर नहीं होने से अनुज्ञाधारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. संघ ने इसे लेकर विभाग और अनुज्ञाधारियों के बीच उचित सामंजस्य बनाते हुए निर्णय लेने की मांग की है. साथ ही उत्पाद आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है. इसे भी पढ़ें-विधानसभा">https://lagatar.in/supplementary-budget-of-2926-crores-passed-in-the-assembly-the-government-has-spent-46-of-the-original-budget/">विधानसभा

में 2926 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, मूल बजट की 46% राशि खर्च कर चुकी है सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp