Ranchi: झारखंड राजद के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव बुधवार को रांची पहुंचे. भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने प्रभारी का स्वागत किया. जयप्रकाश एयरपोर्ट से राजकीय अतिथिशाला पहुंचे. थोड़ी देर विश्राम करने के बाद वे पलामू के लिए रवाना हुए.
इसे पढ़ें-सरयू राय की PIL पर HC ने सरकार से पूछा, खनन कर रखे लौह अयस्क के निष्पादन की क्या है प्रक्रिया
प्रभारी के साथ कार्यक्रम में ये होंगे शामिल
वहीं 20 अप्रैल को पलामू लोकसभा के विश्रामपुर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण जयप्रकाश नारायण के हाथों किया जाएगा. इसके बाद वे सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रभारी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घुरन राम, युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार और डॉ मनोज कुमार समेत प्रदेश एवं जिला स्तर के कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
इसे भी पढ़ें- गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा विभाग के DG-ADG ने CM हेमंत सोरेन को लगाया बैच
इन्होंने किया स्वागत
राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी, प्रदेश के महासचिव कमलेश यादव, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अंजल किशोर सिंह, प्रदेश महासचिव इरफान अंसारी, पूर्व प्रदेश महासचिव एवं राजद नेता विनोद यादव, प्रदेश सचिव अनिल शर्मा, संतोष कुमार, युवा के प्रदेश सचिव अरशद अंसारी व अन्य नेताओं ने स्वागत किया.
[wpse_comments_template]