Search

झारखंड राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण पहुंचे रांची

  • प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल
  • संगठन मजबूती को लेकर नेताओं के साथकरेंगे मंथन 
Ranchi: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) झारखंड, संगठन की मजबूती को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के निर्देश पर 20 मार्च को राज्य कार्यकारिणी की बैठक पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई है. बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड राजद के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डा पर राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें- कानून">https://lagatar.in/sanjay-raut-lashed-out-at-law-minister-rijiju-said-his-statements-are-an-attempt-to-threaten-judges/">कानून

मंत्री रीजीजू पर बरसे संजय राउत, कहा, न्यायाधीशों को धमकाने की कोशिश है उनके बयान

एयरपोर्ट पर ये रहे मौजूद

स्वागत करने वालों में मुख्यरूप से युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, युवा राजद के प्रवक्ता मंतोष यादव,राजद प्रदेश महासचिव कमलेश यादव, छत्तरपुर के पूर्व प्रत्याशी विजय राम, सोशल मीडिया प्रभारी अंजल किशोर सिंह,रवि यादव, मुकुंद कुमार सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहें. इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-17-killed-30-injured-as-bus-carrying-43-passengers-falls-into-gorge/">बांग्लादेश

: 43 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 17 की मौत, 30 घायल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp