Search

साहिबगंज : रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद

Sahibganj  :  साहिबगंज स्थित सकरीगली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. यहां ट्रेन की चपेट में आने से छोटी भगियामारी के सोनू कुमार महलदार की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह पटरी पर शव को देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना साहिबगंज जीआरपी पुलिस को दी. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-family-health-survey-report-30-percent-of-women-in-india-are-victims-of-physical-and-sexual-violence/">राष्ट्रीय

परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट : भारत में 30 प्रतिशत महिलाएं शारीरिक और यौन हिंसा की शिकार

ट्रेन से कटकर हुई मौत

शव मिलने की सूचन पर जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. शव की शिनाख्त छोटी भगियामारी निवासी सोनू कुमार महलदार के रूप में हुई है. सोनू के चाचा दिलीप महलदार ने बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे वह घर से निकला था. रात बीत जाने पर जब वह वापस नहीं लौटा तो  हमलोगों ने उसकी छानबीन शुरू की. कुछ देर बाद ग्रामीणों से जानकारी मिली कि सकरीगली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के समीप पटरी पर उनका भतीजा ट्रेन हादसे का शिकार हो गया है. इसे भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/ias-pooja-singhal-case-cbi-may-investigate-the-whole-matter-ed-wrote-a-letter-to-cbi-headquarters/">IAS

पूजा सिंघल मामला: सीबीआई कर सकती है पूरे मामले की जांच, ईडी ने सीबीआई मुख्यालय को लिखा पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp