Ranchi : झारखंड स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024–25 के अंतर्गत राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों को उनके उपयोगिता प्रमाण पत्रों के आधार पर शेष 12 प्रतिशत अनुदान राशि जारी कर दी है.
माध्यमिक विद्यालयों के लिए पहले प्राप्त 88 प्रतिशत अनुदान की राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद अब शेष राशि दी गई है. कुल 204 विद्यालयों में से 12 विद्यालयों को यह अनुदान नहीं मिल पाया, जबकि बाकी विद्यालयों को मिला. माध्यमिक विद्यालयों को कुल ₹2,07,93,600 की राशि प्रदान की गई.
इसी प्रकार, इंटर महाविद्यालयों को भी शेष 12 प्रतिशत अनुदान राशि जारी की गई है. कुल 134 महाविद्यालयों में से 16 को राशि नहीं मिली, जबकि बाकी को प्रदान की गई. इस श्रेणी में कुल ₹4,62,89,600 जारी किए गए हैं. साथ ही, 5 महाविद्यालयों के विरुद्ध परिवाद दर्ज किया गया है.
संस्कृत विद्यालयों को भी यह शेष राशि दी गई है. कुल 30 विद्यालयों में से 4 विद्यालयों को राशि नहीं दी गई. संस्कृत विद्यालयों को कुल ₹16,56,000 का अनुदान वितरित किया गया. इसके अलावा, मदरसों को भी वित्तीय वर्ष 2024–25 के तहत 12 प्रतिशत शेष अनुदान राशि दी गई है. कुल 26 मदरसों को ₹13,82,400 की राशि प्रदान की गई.

Leave a Comment