Search

झारखंड सचिवालय सेवा संघ चुनाव : अध्यक्ष पद के 3 उम्मीदवार मैदान में कूदे

Ranchi: झारखंड सचिवालय सेवा संघ के चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. इस बार अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें दीप्ति शिखा हेरेंज, विवेक आनंद बास्की और अनुज रजक शामिल हैं. तीनों ही उम्मीदवार 2013 बैच के हैं. बताते चलें कि कुल 882 मतदाता हैं. इनमें 2013 बैच के सबसे अधिक लगभग 500 वोटर हैं. इसे भी पढ़ें - JMM">https://lagatar.in/jmm-accuses-central-government-of-bias-raises-questions-on-tiranga-yatra/">JMM

ने केंद्र सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप, तिरंगा यात्रा पर उठाए सवाल
महासचिव पद के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने
महासचिव पद के लिए जल संसाधन विभाग के अमित कुमार और विधि विभाग के राजेश कुमार सिंह के बीच मुकाबला होने की संभावना है. वहीं कैबिनेट में पदस्थापित आनंद कुमार ने संयुक्त सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.
वोटरों की संख्या और समीकरण
झारखंड सचिवालय सेवा संघ में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को अपने ही बैच के वोटरों पर भरोसा है. इसके अलावा अन्य बैच के वोटरों को भी लुभाने की कोशिश की जा रही है. 19 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-government-will-give-masood-azhar-14-crore-compensation-and-will-also-build-his-headquarters/">पाकिस्तान

सरकार मसूद अजहर को देगी 14 करोड़ मुआवजा, हेडक्वार्टर भी बना देगी
Follow us on WhatsApp