Search

1 जून को होगी झारखंड सचिवालय सेवा संघ की आमसभा

Ranchi: झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने अपनी आमसभा और कार्यकारिणी समिति के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. संघ की आमसभा 1 जून को होगी. उसी दिन कार्यकारिणी समिति का भी चुनाव होगा. संघ के महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा ने बताया कि कार्यकारिणी की कार्य अवधि को नियमित करने के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव आवश्यक है. इसी उद्देश्य से आमसभा और चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. वोटर लिस्ट को अद्यतन करने की जिम्मेदारी ओम प्रकाश सिंह और सुशांत गौरव को दी गई है. दोनों प्रशाखा पदाधिकारी 30 अप्रैल तक वोटर लिस्ट को अद्यतन करेंगे. चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी की नियुक्ति जल्द की जाएगी और इसकी सूचना सदस्यों को दी जाएगी. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shah-told-cms-of-all-states-to-throw-out-pakistanis/">अमित

शाह ने सभी राज्यों के CM से कहा, पाकिस्तानियों को बाहर निकालें
Follow us on WhatsApp