Bokaro : झारखंड ताइक्वांडो संघ की ओर से 1st दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी विमेंस नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन बोकारो जिले के जीजीपीएस स्कूल में 28 और 29 दिसंबर को किया गया.
इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 500 महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया.इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रांची जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों ने झारखंड टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया.
झारखंड टीम ने कुल 11 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ऑल ओवर चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया. टीम के साथ रांची जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव मिथलेश कुमार सिंह झारखंड टीम के हेड के रूप में मौजूद थे. खिलाड़ियों को कोच अविनाश राम, चंदन कुमार, मिलेनियम सनेहल और अंकिता कुमारी ने मार्गदर्शन दिया.
गोल्ड मेडल विजेता
अनुष्का खलखो, लाडली पांडे, रिद्धिमा सिंह, सिया शुक्ला, प्रजना सिंह, भव्या कुमारी, तन्वी वत्स, सोनाक्षी महतो, अन्वी कौशिक, ऋद्धि सिंह और मन्या सिंह.
सिल्वर मेडल विजेता
सौम्या आनंद, नंदनी मोर्या, कल्पना महतो, आध्या लिया, संस्कृति गुरुंग और किरिपानी कच्छप.
ब्रॉन्ज मेडल विजेता
रितिका कुमारी, आयशा ओरांव और प्रतिज्ञा सिंह.
इस शानदार सफलता पर झारखंड ताइक्वांडो संघ, रांची जिला संघ और खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों और कोचों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment