Search

भ्रष्टाचार मामला : झारखंड में अब तक 7 IAS गए जेल, ACB ने पहली बार प्रधान सचिव को किया अरेस्ट

Ranchi :    झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है, जहां पहली बार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. झारखंड के इतिहास में अब तक कुल सात आईएएस अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाना पड़ा है, जिनमें हालिया गिरफ्तारी भी शामिल है. लेकिन झारखंड के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एसीबी ने किसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर सीधे कार्रवाई की है. इससे पहले झारखंड एसीबी की कार्रवाई निचले स्तर के अधिकारियों तक सीमित रही थी. अब तक राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों में दरोगा, सिपाही, अंचलाधिकारी (सीओ), राजस्व कर्मचारी और बीडीओ स्तर के अधिकारियों को गिरफ्तारियां होती रही हैं. लेकिन अब एसीबी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्रधान सचिव और ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है. झारखंड में जेल जाने वाले सात आईएएस अधिकारी : https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-7-25-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> सजल चक्रवर्ती :  चारा घोटाले  मामले में सीबीआई द्वारा जेल भेजे गये यह पहले आईएएस अधिकारी थे. यह मामला झारखंड के इतिहास में सबसे बड़े घोटालों में से एक रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-8-24-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> डॉ. प्रदीप कुमार :  दवा घोटाले मामले में सीबीआई ने इन्हें जेल भेजा था. यह मामला स्वास्थ्य विभाग में अनियमितताओं से जुड़ा था. सियाराम प्रसाद सिन्हा :  डॉ. प्रदीप कुमार के साथ इन्हें भी दवा घोटाला मामले में सीबीआई ने जेल भेजा था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-9-22-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> छवि रंजन :  जमीन घोटाला के दो अलग-अलग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन्हें जेल भेजा. यह मामले भू-अधिग्रहण और सरकारी जमीन की हेराफेरी से संबंधित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-10-23-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> पूजा सिंघल : मनरेगा घोटाले में ईडी ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था. यह मामला ग्रामीण विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी से जुड़ा था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-11-22-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> अनिल कुमार : आईएएस अधिकारी और पलामू के पूर्व बंदोबस्त पदाधिकारी अनिल कुमार को भी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा था. यह मामला शिक्षा विभाग में हुई अवैध नियुक्ति की फाइल गायब करने से जुड़ा था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-7-23-272x181.jpg"

alt="अनवएअन" width="272" height="181" /> विनय चौबे :  झारखंड एसीबी ने बीते 20 मई को शराब घोटाले मामले में प्रधान सचिव विनय चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह एसीबी की पहली ऐसी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें : CG">https://lagatar.in/cg-major-action-by-security-forces-26-naxalites-killed-1-soldier-martyred/">CG

: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद
Follow us on WhatsApp