Search

38वीं नेशनल गेम्स के लिए झारखंड स्क्वैश टीम का चयन

Ranchi: झारखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रांची जिला स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन की मेजबानी में 30 दिसंबर को झारखंड राज्य स्क्वैश टीम का चयन फिरायालाल स्थित क्रॉस कोर्ट रांची में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. पूरे राज्य भर से लगभग 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें चार पुरुष और चार महिला का चयन किया गया. 38वीं राष्ट्रीय खेल चैंपियनशिप उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक खेला जाएगा. जिसमें ये खिलाड़ी झारखंड स्क्वैश टीम की ओर से भाग लेंगे. इस मौके पर रांची जिला स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के सचिव आशिष कुमार बनर्जी, क्रास कोर्ट के आर्यन, सुभाष गांगुली व भागवत महतो ने अपनी भूमिका निभाई. झारखंड स्क्वैश टीम पुरुष- विराज गुप्ता, शिवेश कनकोई, वेदांत अग्रवाल, अद्वित तनेजा महिला- आद्या बुधिया, बरिया शर्मा, कृषा जलान, प्रिशा अग्रवाल इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp