Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCCL) के अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की.
इस अवसर पर कॉरपोरेशन की ओर से मुख्यमंत्री को 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया. यह राशि कॉरपोरेशन द्वारा अपनी आय से राज्य सरकार को डिविडेंड के रूप में प्रदान की गई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस वित्तीय योगदान के लिए झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाएं लाभ अर्जित कर सरकार को सहयोग दे रही हैं.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कॉरपोरेशन को एक प्रोफेशनल कंपनी के रूप में विकसित किया जाए और इसके लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर आगे बढ़ें, ताकि आने वाले समय में कॉरपोरेशन के मुनाफे और डिविडेंड की राशि में और वृद्धि हो सके.
इस अवसर पर झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरवा राजकमल, कार्यपालक निदेशक संजय कुजूर, महाप्रबंधक अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment