Search

झारखंड राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना: ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 30 मई

Ranchi :  झारखंड सरकार ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई तक निर्धारित की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार के नियमित कर्मचारी और पेंशनर अपने आश्रितों के साथ स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं. कौन कर सकता है आवेदन कैटेगरी ‘ए’ में राज्य सरकार के नियमित कर्मचारी आते हैं. कैटेगरी ‘बी’ में पेंशनर और आश्रित पेंशनर शामिल हैं.   आवेदन कैसे करें?  
  1. पोर्टल पर जाएं और रजिस्टर करें.
  2. आवेदन पत्र भरें: मांगी गई सूचनाओं को भरकर सबमिट करें.
  3. डीडीओ से सत्यापन कराएं: आवेदन करने से पहले डीडीओ से सत्यापन और प्रीमियम राशि का भुगतान करना अनिवार्य है.
  फैक्ट फाइल   - ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई है. - 31 मई के बाद आवेदन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. - सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-345-5027 पर संपर्क करें. - स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी, जरूरत पड़ने पर 10 लाख रुपये तक की सहायता दी जा सकती है     इसे भी  पढ़े -दिल्ली,">https://lagatar.in/new-cases-of-corona-in-many-cities-including-delhi-mumbai-noida-but-do-not-panic/">दिल्ली,

मुंबई, नोएडा समेत कई शहरों में कोरोना के नए केस, पर घबराने की जरूरत नहीं…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp