अभ्यर्थी मोरहाबादी में दे रहे धरना, CM से टेबल टॉक की मांग पर अड़े,गा रहे दिनकर की कविता
चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा झारखंड : अरुण कुमार सिंह
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राज्य गठन के 21 साल और काउंसिल गठन के 18 वर्ष के बाद झारखंड राज्य चिकित्सा पर्षद को अपना कार्यालय मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी आगे की योजना है कि हम सभी काउंसिलों को एक ही भवन से संचालित करें. अरुण सिंह ने कहा कि काउंसिल की वेबसाइट की लॉन्चिंग से काम आसान होगा. कहा कि राज्य में दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिल गयी है. आने वाले समय में राज्य चिकित्सा के क्षेत्र में और आगे बढ़ेगा. इसे भी पढ़ें : कल">https://lagatar.in/vidhansabhas-winter-session-from-tomorrow-jpsc-jssc-there-is-a-possibility-of-uproar-over-panchayat-elections/">कलसे विधानसभा का शीतकालीन सत्र, JPSC, JSSC, पंचायत चुनाव पर हंगामे के आसार
चिकित्सा क्षेत्र में सकारात्मक सोच के साथ काम कर रही है सरकार :बन्ना गुप्ता
alt="banna gupta 2" width="600" height="400" /> स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विभाग ने तय किया है कि नर्सिंग काउंसिल के कार्यालय का संचालन भी झारखंड राज्य चिकित्सा पर्षद कार्यलय के भवन में ही किया जायेगा. चिकित्सकों की मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट(एमपीए) की मांग पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार इस विषय पर सकारात्मक सोच रखती है. हम इसे कैबिनेट में घटनोतर स्वीकृति के माध्यम से इसी सत्र में लाने का प्रयास करेंगे. बन्ना ने कहा कि एमपीए को लेकर राज्य सरकार भी गंभीर है. क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार और चिकित्सक दोनों सामंजस्य स्थापित कर मानवीय मूल्यों के लिए काम करेंगे. कहा कि कॉउंसिल के गठन से हमारे समाज के लोग फर्जी चिकित्सकों से भी बचेंगे. उन्होंने कहा कि 50 बेड से अधिक बेड वाले सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को भी आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से जोड़ने की रणनीति बनाई जा रही है.
Leave a Comment