Ranchi : झारखंड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई से बढ़ाकर 13 जुलाई कर दी गयी है. यह निर्णय डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर लिया गया है. डीजीपी ने जैप आईजी को निर्देश दिया है कि वे जिलों के एसएसपी, एसपी और कमांडेंट से आवेदन प्रपत्र और सूची प्राप्त कर एक विस्तृत एक्सेल शीट तैयार करें.
इस संबंध में 16 जुलाई को झारखंड पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी. इस बैठक में परीक्षा की तैयारी, वर्दी संबंधी मुद्दों का निराकरण और प्राप्त आवेदनों पर विचार-विमर्श किया जायेगा.
चतुर्थ श्रेणी ट्रेड जवानों को अब मिलेगा वर्दी और प्रोन्नति का अधिकार
झारखंड पुलिस में बड़ा बदलाव करते हुए, सिपाही ग्रुप के 50% पदों पर अब चतुर्थ श्रेणी ट्रेड से सीमित परीक्षा के माध्यम से प्रोन्नति दी जायेगी. शेष 50% पदों पर प्रोन्नति उम्र और कार्य अनुभव के आधार पर होगी. यह नयी व्यवस्था हाल ही में बहाल हुए चतुर्थ श्रेणी ट्रेड के जवानों को भी प्रोन्नति का लाभ देगी.
उन्हें सिपाही से हवलदार के पद पर भी प्रोन्नति मिल सकेगी.सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन जवानों को अब वर्दी पहनने का अधिकार भी मिलेगा, जो पहले नहीं था.
यह परिवर्तन झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 16 मई को जारी झारखंड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्ते) नियमावली-2025 के आलोक में किया गया है. इस नियमावली में उल्लेख है कि पुलिस ट्रेड ग्रुप (सी) में 50% नियुक्तियां सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जायेंगी.