Search

झारखंड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग की सीमित विभागीय परीक्षा 24 सितंबर को

Ranchi :  झारखंड राज्य पुलिस में एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत पुलिस ट्रेड संवर्ग की सीमित विभागीय परीक्षा 24 सितंबर को आयोजित की जायेगी. जो रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में होगी. 

 

यह परीक्षा उन चतुर्थ श्रेणी के जवानों के लिए है, जो पुलिस में सिपाही के पद पर पदोन्नति पाना चाहते हैं. इस संबंध में जैप डीआईजी ने सभी जिला एसपी और कमांडेंट को पत्र लिखकर सूचित किया है.

 

 50 अंकों की होगी परीक्षा 

- लिखित परीक्षा 40 अंक की होगी, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी.

- मौखिक या व्यावहारिक ज्ञान परीक्षा 10 अंक की होगी. यह लिखित परीक्षा के ठीक बाद ली जाएगी.

 

समिति ने तैयार किया है क्वेश्चन बैंक 

झारखंड में पहली बार इस तरह की सीमित विभागीय परीक्षा हो रही है. ऐसे में उम्मीदवारों को तैयारी करने में कठिनाई हो सकती है. इसको देखते हुए समिति ने हर पुलिस ट्रेड के लिए व्यवहारिक ज्ञान पर आधारित एक क्वेश्चन बैंक तैयार किया है. ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद मिल सके.

 

चतुर्थ श्रेणी के जवानों को मिलेगा वर्दी और प्रोन्नति का अधिकार

इस नई व्यवस्था के तहत झारखंड पुलिस में सिपाही ग्रुप के 50% पदों पर चतुर्थ श्रेणी के ट्रेड जवानों को सीमित परीक्षा के माध्यम से पदोन्नति दी जाएगी. शेष 50% पदों पर पदोन्नति उम्र और कार्य अनुभव के आधार पर होगी.

 

यह नई नियमावली, जिसे झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 16 मई को जारी किया था, इन जवानों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आई है. इस बदलाव से अब उन्हें सिपाही से हवलदार के पद पर भी पदोन्नति मिल सकेगी. सबसे खास बात यह है कि अब इन जवानों को वर्दी पहनने का अधिकार भी मिलेगा, जो पहले उन्हें प्राप्त नहीं था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp