Search

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सनतमंडल ने राष्ट्रीय सूड़ी समाज से दिया इस्तीफा

Jadugora :  राष्ट्रीय सूड़ी समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महासचिव को अपना इस्तीफा सौंपा है, जो मंजूर कर लिया गया है. उन्होंने फोन पर अपने इस्तीफे की पुष्टि की है. इस्तीफा देने के बाद सनत मंडल राष्ट्रीय सूड़ी समाज के व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया है. सनतमंडल ने कहा कि व्यक्तिगत कारणों की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. कहा कि वे आगे भी समाजसेवा के अभियान में सक्रिय रहेंगे और लोगों के दुख-सुख में खड़े रहेंगे.  बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष सनत कुमार मंडल ने अपने कार्यकाल में पूरे देश के सूड़ी समाज को एकजुट करने का निरंतर प्रयास किया. उन्होंने विभिन्न जिलों और प्रदेशों में जाकर समाज के लोगों को एकत्रित किया. इसके अलावा उन्होंने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित ऐतिहासिक गोपाल मैदान में सूड़ी एकता महासम्मेलन का आयोजन कर अपनी नेतृत्व क्षमता को भी साबित किया है.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp