पुलिस पदाधिकारियों को 9000 रुपये और कर्मियों को 8000 रुपये वार्षिक वर्दी भत्ता भी मिलेगा Ranchi : झारखंड जगुआर (एसटीएफ) में कार्यरत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार से कई सौगात मिलने वाली
है. एसटीएफ के पदाधिकारियों और कर्मियों को
7वीं पीआरसी के मूल वेतन का 50 फीसदी हिस्सा एसटीएफ भत्ता के रूप में दिया
जाएगा. वहीं एएसआई से डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को 9000 रुपये वार्षिक वर्दी भत्ता मिलेगा, जबकि हवलदार से सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों को 8000 रुपये वार्षिक भत्ता दिया
जाएगा. डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों और कर्मियों को राशन व्यय के रूप में प्रतिमाह 2400 रुपये का भुगतान किया
जाएगा. इस संबंध में तैयार प्रस्ताव को सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी
है. अब कैबिनेट की मुहर लगने के बाद यह प्रभावी
होगा. रोटेशन के आधार पर भरे जाएंगे पद
मई 2019 से भत्ता पुनरीक्षण संबंधी आदेश जारी होने की तारीख तक झारखंड जगुआर में कार्यरत और इस अवधि में कार्य कर चुके पदाधिकारियों को यह लाभ
मिलेगा. वहीं एसटीएफ में आईजी से आरक्षी तक के पद तीन वर्षों के रोटेशन के आधार पर भरे
जाएंगे. झारखंड सशस्त्र पुलिस बल, जिला कार्यकारी बल और समान पुलिस से पदस्थापन और प्रतिनियुक्ति के आधार पर यह पद भरे जाएंगे और बाकी पद नियुक्तियों के आधार पर
भरेंगे. इसे भी पढ़ें – राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-interacted-with-trainee-jail-superintendent-probation-officers-and-app/">राज्यपाल
ने ट्रेनी जेल सुपरिटेंडेंट, प्रोबेशन ऑफिसर्स और एपीपी से किया संवाद [wpse_comments_template]