Ranchi: झारखंड में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार संपन्न हुआ. हालांकि गिरिडीह जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई. रांची, जमशेदपुर और दुमका जिले में आपसी विवाद में गोलीबारी और हत्या की घटनाएं भी हुई. इसके अलावा अलग अलग जिले में होली के अवसर पर सड़क दुर्घटना में भी तीन लोगों की मौत हुई. उल्लेखनीय हैं कि होली के दौरान किसी तरह की घटना ना हो, इसके लिए राज्य भर में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. 14 और 15 मार्च को लोगों ने होली खेली. एक-दूसरे को रंग और अबीर लगाकर होली की बधाई दी. बूढ़े, बच्चे, जवान सब रंग में सराबोर रहे. दूसरी तरफ, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लोगों के त्योहार को खास बनाने में जुटे रहे. कई जिलों में वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जमकर होली खेली. होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए झारखंड में 10 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी थी. छह जिलों में में विशेष चौकसी बरती गयी थी.
दो दिन के भीतर हुई घटनाएं
- गिरिडीह जिले में दो पक्षों के बीच हुई पथराव की घटना के बाद उपद्रवियों ने कई दुकान और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. यह घटना 14 मार्च की रात जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के घोड़थम्भा में हुई थी. जहां दो पक्षों के बीच पथराव की घटना घटी है. इस दौरान आगजनी भी की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया. - दुमका जिले में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. यह घटना 14 मार्च की रात नगर थाना के गिलन पाड़ा मोहल्ले के पास गोली लगने से जीतू हरि नामक युवक घायल हो गया. - जमशेदपुर शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में 14 मार्च की रात महेश प्रसाद नाम के एक युवक को घर के बाहर गोली मार दी गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक पैदल ही फरार हो गये. युवक को तीन गोली लगी है. - रांची के नामकुम में 15 मार्च की दोपहर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में घायल युवक जोरार बस्ती निवासी सोनू मुंडा की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. वहीं सिंटू और बिट्टू की स्थिति नाजुक बनी हुई है. - राजधानी रांची के चुटिया और कोतवाली थाना क्षेत्र में दो युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. - जमशेदपुर में 14 मार्च को होली खेलकर घर लौट रहे दंपति पर पेड़ गिर गया. इस घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. - पलामू के लेस्लीगंज में 14 मार्च को तेज रफ्तार से जा रही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई. छह जिलों में थी सुरक्षा के विशेष इंतजाम
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने राजधानी रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा और दुमका में सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के पहले ही निर्देश दिया था. 14 मार्च से ही लाठी बल से लेकर जिला पुलिस और होमगार्ड के जवान तक को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया था. 10 हजार अतिरिक्त जवानों में एक कंपनी आरएपी, तीन कंपनी रैफ और दो टीयर गैस पार्टी रांची को मिला था. 500 होमगार्ड और 1190 लाठी बल के जवान भी थे. नक्सलियों के खिलाफ भी मिली सफलता
चाईबासा जिला में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता भी मिल रही है. पिछले दिनों पुलिस बल ने नक्सलियों के एक पुराने डंप को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया. इसी को लेकर शनिवार को जिला के जराईकेला थाना क्षेत्र में बाबुडेरा के जंगली और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक आईईडी बम को बरामद किया. ये बारूदी सुरंग पूर्व में नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था.
Leave a Comment