Search

जूनियर राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम घोषित

Ranchi : आगामी 3 अक्टूबर से श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय 29वीं जूनियर राष्ट्रीय थांग- टा चैंपियनशिप के लिए 13 सदस्यीय झारखंड टीम की घोषणा की गई है. टीम का नेतृत्व झारखंड थांग- टा संघ के अध्यक्ष सह मुख्य कोच रंजीत केशरी, जबकि टीम के खिलाडियों में गढ़वा की मुश्कान कुमारी तथा इंदु कुमारी, लोहरदगा की खुशबू कुमारी, पलामू की सोनम कुमारी तथा रेहान कादरी के अलावा धनबाद के सौरभ रवानी, समरेश किस्कू, सौरभ भारती, ऐश्वर्या प्रसाद, समृद्धि कुमारी, प्रगति प्रिया तथा राधिका सहाय शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – खनन">https://lagatar.in/illegal-sand-loaded-tractor-collides-with-mining-officers-car-narrow-escape/">खनन

पदाधिकारी की गाड़ी से टकराया अवैध बालू लोड ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp