Ranchi : पुणे में 25-26 जून तक आयोजित (जूनियर अंडर-18) नेशनल रग्बी चैंपिनशिप में झारखंड की टीम पांचवे स्थान पर रही. बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम को महाराष्ट्र के हाथों 15-8 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पांचवा स्थान प्राप्त किया. सातवें व आठवें स्थान के मुकाबले में झारखंड ने पश्चिम बंगाल को 21-0 से हराया. वहीं पाचवें स्थान के लिए हुए मैच में झारखंड ने केरल को 12-0 से हराकर पांचवा स्थान प्राप्त किया. बता दें कि जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 29 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें झारखंड को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें –रांची पुलिस लाइन में दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
[wpse_comments_template]